Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में कम राशन देने से नाराज ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ किया हंगामा

बबन पासवान/मनिका

कम राशन देने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

लातेहार : मनिका प्रखंड के भटको और जेरुआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण जुटे और कम राशन देने को लेकर डीलर के खिलाफ हंगामा किया।

ग्रामीण मोहम्मद यूनुस, आजम अंसारी, मुनेजा खातून, एसा बीबी, सबौद्दीन अंसारी, नुन्ना देवी, प्रतिमा देवी, शिव कुमार, पवन सिंह, शबाना खातून, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सबीना बीवी, सीमा देवी, रीगा देवी, रहमा बीबी, राजेंद्र सिंह, समुद्री कुंवर, शकुंती देवी, संगीता देवी, हबीबुल्लाह अंसारी समेत कई कार्डधारी ने कहा कि राशन दुकानदार भटको विजय शंकर साहू, भटको एवं बसंती स्वयं सहायता समूह जेरुआ के द्वारा प्रति व्यक्ति डेढ़ से 2 किलो तक राशन का कटौती कर रहे हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान से लिखित रूप में किया था। मामला को संज्ञान में लेते हुए प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने भटको गांव पहुंचकर मामले से अवगत हुए। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ वीरेंद्र किंडो को पूरे मामला से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ भटको ग्राम पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।

मौके पर उपस्थित प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि भटको ग्राम के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत किया था कि डीलर विजय शंकर साहू के द्वारा कम राशन वितरण किया जा रहा है। डीलर के द्वारा बोला जा रहा है कि सरकार के ओर से आवंटन कम कर दिया गया है। जबकि किसी प्रकार का कोई आवंटन कम नहीं हुआ है। डीलरों के पास पूर्व से राशन उपलब्ध है वही राशन को वितरण करने का सरकार का निर्देश है।

बीडीओ सह एमओ वीरेंद्र किंडो ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से राशन देना है। अंतोदय कार्ड धारी को 35 किलो राशन प्रति कार्ड देने का प्रावधान है। भटको एवं जेरुआ के ग्रामीणों से यह शिकायत मिली है कि डीलर विजय शंकर साह एवं जेरुआ के बसंती स्वयं सहायता समूह के द्वारा कम राशन वितरण किया जा रहा है।

बीडीओ ने कहां की प्रखंड के कोई भी लाभुक किसी राशन दुकानदार से कम राशन नहीं लें। आवंटन कम होने की बात पर बीडीओ ने कहा कि कोई भी राशन दुकानदार का आवंटन कम नहीं हुआ है। पूर्व से जिनके पास ऑनलाइन आवंटन शो कर रहा था वही राशन कार्ड धारी को वितरण करना है। वहीं बीडीओ ने कहां की भटको एवं जेरुआ के डीलर पर कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर 20 सूत्री सदस्य तस्लीम अंसारी, कलाम अंसारी, शौकत अंसारी, पवन कुमार, बसंत राम समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Latehar Manika News Today