Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, नाबालिग समेत चार की मौत

पलामू : जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमानी कहर से नाबालिग समेत चार की मौत हो गयी। दो की मौत जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में, जबकि एक की हुसैनाबाद एवं एक की मौत चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई है। तीन शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में किया गया, जबकि एक शव का पोस्टमार्टम हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ।

छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौड़ीहा बाजार प्रखंड के विशुनपुर गांव के हबरुआ निवासी शिवकुमार राम की पत्नी गनौरा देवी (40) अपने खेत में घास काट रही थी। उसी क्रम में करीब तीन बजे अचानक गर्जन के साथ बारिश होने लगी। महिला घास उठा कर पास में महुआ के पेड़ के नीचे जाकर छिप गयी। उसी दौरान व्रजपात हुआ और महिला को अपनी चपेट में ले लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गांव के लोग आनन फानन में महिला के इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना नौडीहा बाजार प्रखंड के शाहपुर पंचायत के अमावडीह में हुई। यहां के निवासी संजय यादव का पुत्र पिंटू कुमार (12) ने अपनी गाय को घर के पास खेत में घास चरा रहा था, इस क्रम में व्रजपात हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार भारती ने घटना की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंचे एवं अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तत्काल शव अंतिम परीक्षण के सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया।

हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अवस्थित महुडंड पंचायत के ग्राम केमो प्रतापपुर निवासी दिनेश परहिया (32) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी। यह घटना 17 सितंबर रविवार की शाम छह बजे की है, जब अपने घर पर था, उस समय हल्की बारिश हो रही थी, तभी अचानक बिजली गिरी और दिनेश परहिया की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। इस संदर्भ में उसके बड़े भाई सुरेश परहिया ने हुसैनाबाद थाना को सूचित किया, जिसके बाद सोमवार की अहले सुबह दिनेश परहिया के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

दिनेश परहिया की मौत की ख़बर से महुडंड पंचायत में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं मुखिया पति सह समाजसेवी शिव शंकर यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया।

चौथी घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई। यहां वज्रपात होने से रमेश कुमार सिंह का (22) पुत्र नीरज कुमार सिंह की मौत हो गयी।

Palamu Latest News today