Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरकोल्हान प्रमंडलझारखंड

झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

रांची : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के अति उग्रवाद प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और सरजोमबुरु गांव के पास स्थित जंगल पहाड़ी में गुरुवार की दोपहर आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ टोंटो थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु गांव के बीच में जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों के लगाये गये तीन आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भुपेन्द्र कुमार और हवलदार राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद हवलदार राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। भूपेन्द्र कुमार का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है।

एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सर्च के दौरान तुम्बाहाका गांव के आसपास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों के लगाये गये दो आईईडी, रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रॉड और 31 स्पाइक हॉल एवं 250 स्पाइक बरामद किया गया है। सभी बरामद विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जवान की शहादत पर जताया दुःख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान घायल होने वाले कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

Chaibasa IED blast news