Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार सदर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

लातेहार : दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर नगर पंचायत पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे का त्योहार है, इसलिए सभी समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। पूजा पंडाल में अग्निशमन से संबंधित उपकरण, भीड़ नियंत्रण के लिए बांस की बैरिकेडिंग, पूजा पंडाल में आवाजाही के लिए पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पंडाल में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो इसकी सूचना पहले जिला प्रशासन को देनी होगी।

अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने कहा कि सभी समुदाय के लोग सौहार्द के साथ त्योहार मनायें। यदि कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ते हुए पकड़ा गया तो कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक संदेश फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, सरयू सिंह, रामेश्वर सिंह, सरवन पासवान, सुदामा प्रसाद, ललित पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, पिंटू रजक समेत कई लोग मौजूद थे।

Latehar Latest News Today