Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज के मनरेगा मजदूर की श्रीनगर में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव लाने की लगायी गुहार, सांसद ने की पहल

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत के कसमार गांव के मनरेगा मजदूर 40 वर्षीय राम खेलावन राणा की शुक्रवार को श्रीनगर के हरिसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक के भतीजे नेमन राणा ने बताया कि वह 15 दिन पहले काम से श्रीनगर गये थे। वहां किराये पर रहकर काम करता था। 02 नवंबर को अचानक वहां से फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है, खबर मिलते ही उनका बेटा राहुल राणा रांची से श्रीनगर के लिए निकला। इसी बीच 3 नवम्बर की सुबह उनका निधन हो गया। इसके बाद परिजनों ने शव लाने के लिए सांसद, विधायक और जिला प्रशासन से गुहार लगायी।

इधर, सूचना मिलते ही चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रम अधीक्षक लातेहार से बात की और अविलंब इस पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सांसद ने श्रीनगर से मजदूर के शव लाने को लेकर भी पहल की है।

श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि माननीय सांसद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत परिजनों से संपर्क किया गया और आर्थिक सहायता के लिए लातेहार उपायुक्त से अनुशंसा की गयी। परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि विभागीय स्तर पर प्रदान की जायेगी।

वहीं, कुछ ग्रामीणों ने शव लाने के लिए मृतक के बेटे के खाते में सहयोग राशि के तौर पर पैसे भी भेजे हैं। मनरेगा मजदूर की असामयिक मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।