Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: शहर में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, एक गिरफ्तार

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने जिला मुख्यालय के धर्मपुर मोहल्ले में संचालित नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। फैक्ट्री धरमपुर के लाल साहेब गली निवासी मनीष कुमार गुप्ता के घर में चल रही थी। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में लातेहार थाने में झारखंड उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहर में नकली शराब की फैक्ट्री मिलने से लोग भी हैरान हैं।

गुरुवार को लातेहार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि 22 नवंबर की रात करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली कि शहर के मनीष कुमार गुप्ता, पिता करमचंद साव धरमपुर मोहल्ले की लाल साहेब गली में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बना कर बेचा जाता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने रात में ही मनीष के घर पर छापा मारा। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण और स्प्रिट बरामद किये गये। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल आरोपी मनीष कुमार गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब कहां खपायी जा रही थी। इस अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इसकी खपत विदेशी शराब काउंटरों पर भी हो रही हो। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नकली रॉयल स्टैग नामक विदेशी शराब कंपनी के 375 एमएल का 110 बोतल
180 एमएल का 130 बोतल
40 लीटर विदेशी शराब रंग का स्पिरिट
35 लीटर स्पिरिट
600 पीस रॉयल स्टैग बोतल का ढक्कन
रॉयल स्टैग का रैपर
उत्पाद विभाग का स्टीकर
1500 पीस खाली बोतल
पांच लीटर विदेशी शराब बनाने का रंग
15 पीस 35 लीटर का खाली जर्किन
एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर मनेाज कुमार शर्मा, पुअनि गौरव सिंह, राज रौशन सिन्हा, सअनि रविंद्र महली, नागेश्वर महतो, मनोज कुमार गोराई के अलावा सदर थाना के सशस्त्र बल एवं चौकीदार ओम प्रकाश पासवान शामिल थे।