लातेहार: बालूमाथ में ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ-पांकी पथ पर थाना क्षेत्र के बनियो गांव के पास रविवार की शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर गांव निवासी लखन उरांव का पुत्र मंगलदेव उरांव और सानिया उराँव के पुत्र पूरन उराँव शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दोनों घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो नेता ऐश्वर्या उराँव और स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस घटना में घायल पूरन उराँव की हालत काफी चिंताजनक बतायी जा रही है।
घायल मंगल देव उराँव का बायाँ हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके सिर पर अंदरूनी चोटें आयी हैं, जबकि पूरन उराँव के सिर पर गहरी चोट लगी है और उसका दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
Balumath Latehar Latest News