Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को आयेंगी रांची, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

President Draupadi Murmu Ranchi Visit

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 28 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उपायुक्त ने शनिवार देर रात दिये आदेश में कहा कि हवाई अड्डा मुख्य गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि हवाई अड्डा के अन्दर सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को डीएफएमडी गेट से जाने देंगे जिनके पास जिला प्रशासन की ओर से निर्गत पास हो। हवाई अड्डा के बाहर भीड़ नहीं एकत्रित हो तथा कोई भी अनाधिकृत वाहन की पार्किंग नहीं होने पाये। एकत्रित जनसमूह को हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल जाने वाली सड़क के दोनों किनारे 10 फीट की दूरी पर रखेंगे। साथ ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों को भी खड़ा नहीं होने देंगे।

थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। गश्ती दल का मुख्य दायित्व यह रहेगा कि वे राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व तथा उनके प्रस्थान तक सम्पूर्ण हवाई अड्डा के बाहरी क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते रहेंगे और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश हवाई अड्डा के प्रतिबंधित क्षेत्र में न हो। सम्बंधित पुलिस अधिकारी उपलब्ध बलों से एयरपोर्ट के आसपास जांच और निगरानी सुनिश्चित करवायेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति विशेष विमान से 28 फरवरी को रांची आयेंगी। बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा पर विशेष विमान की सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। ये सभी पदाधिकारी इन्डियन ऑयल डिपो के पास रहेंगे और राष्ट्रपति एवं कारकेड के हवाई अड्डा से प्रस्थान के पश्चात विशेष विमान एवं विशेष हेलीकॉप्टर को अपने-अपने सुरक्षा घेरे में ले लेंगे और तबतक अपने स्थान पर बने रहेंगे जबतक कि राष्ट्रपति लौट नहीं जाये।

उपायुक्त ने कहा है कि विमान और हेलीकॉप्टर में ईंधन भरने की स्थिति में ईंधन का सैंपल सीलबन्द कराने का दायित्व सभी सम्बंधित अधिकारी का है। पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वायुयान और हेलीकॉप्टर के दोनों तरफ दो संतरी हमेशा तैनात रहें। राष्ट्रपति के आगमन पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल निर्धारित समय पर स्मार्ट एवं वर्किंग यूनिफार्म (औपचारिक ड्रेस) में ड्यूटी करेंगे। सारी व्यवस्था राष्ट्रपति के प्रस्थान के दो घंटे बाद तक बनी रहेगी।

उपायुक्त ने कहा है कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या कर्मचारी सहित कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के साथ सेल्फी लेने का कार्य नहीं करेगा। प्रेस के फोटोग्राफर जिन्हें फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किये गये हैं उन्हें ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने देंगे। खाद्य पदार्थ-पेय पदार्थ की जांच के बाद ही राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य के लिए व्यवस्था करेंगे।

President Draupadi Murmu Ranchi Visit