Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बनहरदी कोयला खनन परियोजना में अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि का दर निर्धारित

लातेहार : एनटीपीसी लिमिटेड एवं झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम की सहायक कंपनी बनहरदी कोयला खनन परियोजना की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन समिति की बैठक उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में बनहरदी कोयला खनन परियोजना के तहत अर्जित की जाने वाली भूमि के दर निर्धारण तथा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति के अनुसार पुनर्वास सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने परियोजना अधिकारियों को स्थानीय पंचायत और स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा, ताकि काम पूरा होने में कोई बाधा न हो। इस अवसर पर स्थानीय पंचायतों के मुखिया ने भी अपने सुझाव रखे।

बैठक में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के संबंध में चर्चा की गयी। उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिये गये।

बैठक में सीबीए एक्ट के तहत अधिग्रहीत की जाने वाली कृषि भूमि के लिए 37 लाख रुपये प्रति एकड़ और आवासीय भूमि के लिए 60 लाख रुपये प्रति एकड़ देने पर सहमति बनी। प्रत्येक परिवार को नियमानुसार मकान के बदले विस्थापन कॉलोनी में पक्का मकान अथवा 12 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता देने पर भी सहमति बनी। रोजगार के बदले एनटीपीसी नीति के अनुसार मासिक वजीफा का भुगतान किया जायेगा। विस्थापित परिवारों को भारत सरकार की 2013 की नीति के अनुसार अन्य आर एंड आर लाभ प्राप्त होंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो परवेज, चतरा सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, परियोजना प्रस्तावक, अपर महाप्रबंधक बनहरदी कोयला खनन परियोजना, अपर महाप्रबंधक खनन, उप महाप्रबंधक खनन, संबंधित मुखिया एवं कमेटी के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today