Sunday, October 13, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ: पति-पत्नी के विवाद में पति ने खा लिया सल्फास, हालत नाजुक, रिम्स रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधू पंचायत अंतर्गत मुरगांव में आज शनिवार की दोपहर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फुलदेव गंझू और उसके पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके आवेश में आकर फुलदेव गंझू ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहाल फुलदेव गंझू की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है।