Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

चतरा लोकसभा: लातेहार और मनिका विधान सभा में 20 मई को मतदान, आचार संहिता लागू

Latehar Manika Chatra Loksabha

लातेहार : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने के बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार जिले में चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है। चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार व मनिका विधान सभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होगा। तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने समाहरणालय के सभागार में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आज 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है। चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लातेहार के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि गैजेट अधिसूचना की तिथि 26 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 04 मई निर्धारित की गयी है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई निर्धारित की गयी है, जबकि मतदान की तिथि 20 मई निर्धारित की गयी है। इसके अलावा वोटों की गिनती की तारीख 04 जून और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की तारीख 06 जून तय की गयी है।

उपायुक्त ने बताया कि अब तक लातेहार जिले के अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 557912 है। जिसमें मनिका विधानसभा के अंतर्गत 256761 और लातेहार विधानसभा के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 301151 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,81,195 है, महिला मतदाताओं की संख्या 2,76,717 है और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 22644 है। जिले में कुल 679 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्व की भांति विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। उपरोक्त संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है।

उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू कराने में मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। उन्होंने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा उपायुक्त ने मतदाताओं से लोकसभा आम चुनाव, 2024 में भयमुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव को संपन्न कराने को लेकर सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस बार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर काम किया जा रहा है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य पदाधिकारी, विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Latehar Manika Chatra Loksabha