Breaking :
||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल
Wednesday, May 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में 50 छात्रों की एक साथ पिटायी, स्कूल नहीं आने से नाराज प्रिंसिपल ने निकाली भड़ास

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे पंचायत के बारी मोड़ पर भोगू गांव में संचालित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा करीब 50 छात्रों को लाइन में खड़ा कर बेरहमी से पिटायी करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार की रात कई छात्र अपने परिजनों के साथ सतबरवा थाना पहुंचे थे। वहां छात्रों ने थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से प्राचार्य चंदन कुमार शर्मा की शिकायत की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छात्रों पर अत्याचार की जानकारी मिलते ही सतबरवा पुलिस आरोपी प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा को पूछताछ के लिए थाने ले आयी। पिटायी से घायल यूकेजी से कक्षा पांच तक के छात्रों में अभिषेक कुमार, अरुण सिंह, सुधांशु कुमार, अभिषेक कुमार द्वितीय, एलकेजी के छात्र सुधांशु, चंदन कुमार यादव, सूरज कुमार गुप्ता समेत कई छात्र शामिल हैं, जिनपर प्रधानाध्यापक का डंडा चला। छात्रों ने पुलिस को अपनी पीठ और हाथ पर पिटायी के निशान भी दिखाये हैं।

बताया गया कि खामडीह गांव के करीब 50 छात्रों को एक कतार में खड़ा कर प्रिंसिपल ने डंडे से पिटायी कर दी, क्योंकि सोमवार को सभी छात्र स्कूल नहीं पहुंचे थे। छात्रों ने उन्हें बताया कि पिछले सोमवार को गांव में कलश यात्रा निकली थी, इस दौरान सभी छात्र यात्रा में शामिल होने के लिए स्कूल नहीं पहुंच सके।

छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल ने उन्हें यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वे किसी भगवान में विश्वास नहीं करते हैं। साथ ही छात्रों को यह भी हिदायत दी गयी कि अगर उन्होंने माता-पिता को बताया तो और भी पिटायी की जायेगी। शाम को डरे सहमे छात्रों ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। इसके बाद गुस्साये परिजन प्रिंसिपल की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।