Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: कार में छिपाकर 710 बोतल अवैध नकली अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब वाहन समेत जब्त किया है। पुलिस ने इस कारोबार में शामिल एक बिहार के युवक को भी गिरफ्तार किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने रविवार को बताया कि गत दिनों धर्मपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक हुंडई वरना कार को इशारा किया गया लेकिन वह तेज गति से भागने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसी बीच कार में सवार दो लोग उतारकर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार उर्फ भुल्ला (वैशाली, बिहार) बताया। जबकि फरार युवक का नाम विशाल बताया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जब कार (JHO1AV4844) की तलाशी ली तो उसके पिछले सीट व डिक्की मे छुपाकर रखे कुल 710 बोतल अवैध नकली अंग्रेजी शराब ओल्ड मोंक लिखा हुआ बरामद किया गया। पकड़े गये युवक के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया और कार जब्त शराब को थाना लाया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद इस संबध में थाने में एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।

इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुअनि गौरव सिंह, राज रौशन सिन्हा, सअनि नागेश्वर महतो समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Latest News Today