Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बारियातू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.77 किलोग्राम अफीम बरामद, तस्कर फरार

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत अंतर्गत श्रीसमाध निवासी जगदीश गंझू के पुत्र विमल गंझू के घर से 4.77 किलोग्राम अफीम बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम को गुप्त सूचना मिली कि श्रीसमाध में खरीद-बिक्री कर अफीम की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने विमल गंझू के घर पर छापेमारी कर 4.77 किलोग्राम अफीम बरामद किया। हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर विमल गंझू भागने में सफल रहा। आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा कि पोस्ता की खेती व बिक्री में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने प्रखंडवासियों से भी पोस्ता की खेती नहीं करने और इसकी खरीद-बिक्री नहीं करने की अपील की है।

इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजा दिलावर, एएसआई छोटू पंडा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।