Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

राजेंद्र साहू के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने DGP से की मुलाकात

रांची : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही राज्य में बढ़ते अपराध पर अविलंब रोक लगाने की अपील की। इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवीन जायसवाल, समरी लाल, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, मुनेश्वर साहू (प्रदेश मंत्री), शिवपूजन पाठक (प्रदेश मीडिया प्रभारी), प्रतुल शाहदेव (प्रवक्ता), योगेंद्र प्रताप सिंह (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी), जनार्दन पासवान और प्रकाश राम (पूर्व विधायक) तथा सुनील साहू (जिला महामंत्री) भी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आये दिन राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपराधी निशाना बना रहे हैं। भाजपा नेता, कार्यकर्ता अपराधियों की हिट लिस्ट में हैं। अब अपराधी जेल से ही रंगदारी वसूल रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब सत्ता पक्ष के विधायकों को भी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

नेताओं ने कहा कि विगत डेढ़ दो महीनों का रिकॉर्ड देखा जाय तो 12 जुलाई को टुंडी में आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद की हत्या, 23 जुलाई को खूंटी में किसान चमरा मुंडा की हत्या, 27 जुलाई को भाकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या, 28 जुलाई को वासुकीनाथ में अमरनाथ की हत्या, एक अगस्त को झरिया में धनंजय यादव की हत्या, छह अगस्त को भुरकुंडा में होटल संचालक रोशन साव की हत्या, 11 अगस्त को राजधानी रांची से सटे चिरौंदी में जूस दुकान संचालक मुकेश साव और रोहन साव की हत्या जैसे वारदात राज्य में अपराधियों की निडरता बता रहे है।

इसके अलावा 12 अगस्त को भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या से पूरा पलामू प्रमंडल दहशत में है। छोटे व्यवसाय वाले भी डरे हुए हैं। अपराधियों का पुलिस की पकड़ से बाहर होना, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न होना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से अनुरोध किया कि राजेंद्र साहू, मुकेश साव, रोहन साव समेत सभी के हत्यारों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे। साथ ही पुलिस प्रशासन को राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

Rajendra Sahu Balumath News