Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तमंचे के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप में की लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर दूबी गांव के पास हिंदुस्तान बायो पेट्रोल पंप पर शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी।

घटना के संबंध में पेट्रोल पंप मालिक आलोक कुमार ने बताया कि उनका एक स्टाफ पेट्रोल पंप पर था। इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर पेट्रोल टंकी पर आये और अचानक हथियार निकाल कर स्टाफ पर हमला कर दिया। अपराधियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। हथियार देख स्टाफ भागने लगा, तभी एक अपराधी स्टाफ के पीछे भागा और दूसरा अपराधी लूटपाट करने लगा। इस दौरान अपराधी पंप कार्यालय में रखे करीब 9-10 हजार रुपये लूट कर भाग गये। पूरी घटना पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Latehar Chandwa News Today