Breaking :
||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला परिषद उपाध्यक्ष ने सीसीएल महाप्रबंधक से की केंद्रीय विद्यालय खोलने व अस्पताल बनाने की मांग

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने परियोजना पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक, सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड, तेतरियाखाड़ परियोजना, बालूमाथ से मुलाकात कर बालूमाथ की कई समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।

उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां 30 वर्षों से कोलियरी संचालित हो रही है। लेकिन आज भी यहां के लोग अपने आप को उपेक्षित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सीसीएल द्वारा करोड़ों टन कोयले का खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। लेकिन बालूमाथ के विस्थापित प्रभावित एवं आदिवासी समुदाय ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। परियोजना में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया गया कार्य संतोषजनक नहीं है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि बालूमाथ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल और केंद्रीय विद्यालय की बहुत जरूरत है। इसमें अब तक किये गये प्रयासों और इसके निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गयी।

महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि यदि आप जमीन उपलब्ध करा दें तो मैं केंद्रीय विद्यालय एवं अस्पताल उपलब्ध करा दूंगा। इस संबंध में उपाध्यक्ष ने जिले के उपायुक्त से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही।

चर्चा के अन्य बिंदुओं में तेतरियाखाड़ कोलियरी के आसपास के क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और उससे होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की गयी। इसके लिए खदान क्षेत्र को हरे पर्दे से घेरने और आने वाले सभी लोडेड ट्रकों पर अनिवार्य रूप से तिरपाल डालकर ही सड़क पर उतारने का निर्देश दिया है। महाप्रबंधक ने कहा है कि इन सभी मामलों पर सकारात्मक पहल की जायेगी।

उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वे शीघ्र ही सीसीएल परियोजना के सीएमडी से मिलकर अन्य बातों की जानकारी देंगे तथा क्षेत्र में अस्पताल एवं विद्यालय के लिए प्रयास किया जायेगा।

Latehar Latest News Today