हजारीबाग: रजरप्पा जा रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरायी, बिहार के चार लोगों की मौत, तीन घायल
हजारीबाग : हजारीबाग की चरही घाटी में शुक्रवार सुबह एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। मृतक में इंद्रजीत साह (39), पिंटू राय (28), अरविंद राय (35) और दिलीप राय (35) हैं। घायलों में इंद्रजीत राय (31), मदन राय (42), धर्मेंद्र भगत (38) हैं। सभी बिहार के सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फपुर जिले के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो वाहन (बीआर-06पीई-7091) में सात लोग सवार होकर बिहार के मुजफ्फरपुर से रजरप्पा में मां छिन्मस्तिका मंदिर जाने के लिए निकले थे। सुबह करीब चार बजे चरही के तीखे और ढलानयुक्त यूपी मोड़ पर स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए एक छोर से दूसरे छोर में पलटी खाते करीब 100 फिट दूर जाकर रुकी। स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठे लोगों को गंभीर चोटें आयी। चरही थाना पुलिस और एनएचएआई ने बचाव कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का कारण गाड़ी का अत्यधिक रफ्तार होना बताया। दुर्घटना के दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर और उप चालक की सीट के सामने दोनों एयरबैग खुले हुए थे। इसके बावजूद दोनों बच नहीं पाये। काफी मशक्कत के बाद गेट को तोड़कर ड्राइविंग सीट पर फंसे व्यक्ति को निकाला जा सका।
Hazaribagh Accident News Today