पलामू: घर में घुसकर युवक को गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमन चैन मोहल्ले में 24 जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव का रंजय कुमार पासवान और हुसैनाबाद के जपला निवासी रिशु पासवान उर्फ रिशु राज और दीपक कुमार सिंह शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एसपी रिष्मा रमेशन ने गुरुवार को बताया कि नशा करने के दौरान विवाद होने बाद गौतम सिंह को गोली मारने की योजना बनायी गयी थी। घटना से पहले रंजय कुमार पासवान और रिशु पासवान गौतम के घर आकर नशा कर रहे थे। इसी बीच दीपक और विवेक वहां पहुंचे और गोली चलायी। इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी विवेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Palamu Crime News Today