Breaking :
||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल, एक का कटा पैर

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

लातेहार : मनिका प्रखंड के मनिका-हेरहंज पथ के सेमरहट के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

इस हादसे में मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव निवासी पंकज प्रजापति का दाहिना पैर बुरी तरह से कट गया। वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के कमारू गांव निवासी शशिकांत का हाथ फैक्चर और शरीर के कई हिस्सों गंभीर चोटें आयी हैं। जबकि बहादुर उरांव कुलिया, सतबरवा का सिर, हाथ और पीठ में कई जगहों पर कट गया है और चोट भी आयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रभारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू कुमार को सूचना मिलते ही एएसआई मिश्रा मांझी को घटना स्थल पर भेजा। मौके पर पुलिस ने घायलों को ऑटो पर बैठाकर मनिका अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी प्राथमिक उपचार हुई। चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

एएसआई मिश्रा मांझी ने बताया कि बहादुर उरांव काफी नशे में था जिसके कारण बाइक का संतुलन नहीं बना पाया और आमने-सामने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पंकज का पैर बुरी तरह से कट गया है। दुर्घटना के बाद दोनों बाइक को मनिका थाना लाया गया। मौके पर पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।