Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

रामगढ़ में अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, हरदेव कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग का खुलासा

बेगूसराय से बुलाये गये थे दोनों शार्प शूटर, देसी पिस्तौल और दो गोलियां बरामद

रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र में हरदेव कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है। एसपी पीयूष पांडेय ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के लोगों ने रंगदारी के लिए हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग की थी।

एसपी ने बताया कि शार्प शूटरों को बिहार राज्य के बेगूसराय जिले से बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। इसमें पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह भी शामिल थे। शनिवार की रात छापेमारी के दौरान इन लोगों ने पतरातू डैम के पास किंग रेस्टोरेंट से दो कुख्यात अपराधियों को पकड़ा। इनमें बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव निवासी सन्नी कुमार और चरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी बृजेश कुमार उर्फ जहरा शामिल है।

दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और .315 के दो जिंदा गोली बरामद किये गये हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अमन श्रीवास्तव गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बिहार और झारखंड में कई वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों अपराधियों ने बताया कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कहने पर ही वे पतरातू आये थे।

एसपी ने बताया कि सन्नी और बृजेश का आपराधिक इतिहास रहा है। ये बिहार राज्य के कई जिलों में फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनका आपराधिक इतिहास जानने के लिए बेगूसराय जिला पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

प्रेस वार्ता में एसपी के अलावे पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर सुशील कुमार, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर सोनू साहू व निर्मल उरांव मौजूद रहे।