Friday, April 25, 2025
लातेहार

हेमंत सरकार से आजसू पार्टी ने की जातीय जनगणना की मांग कहा- जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करे सरकार

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित माको डाक बंगला में सोमवार को आजसू पार्टी जिला कमेटी कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी लाल गुडडू नाथ शाहदेव उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने की।

बैठक में वक्ताओं ने कहा एक तरफ वर्तमान सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात करती है और दूसरी ओर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट को नियोजन का आधार बनाती है। यह राज्य की जनभावनाओं के साथ धोखा है। अगर सरकार को झारखंडियों की फिक्र है, तो प्रखंड स्तर पर नियुक्ति सुनिश्चित करे तथा स्थानीय नीति को ही नियोजन का आधार बनाए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा सरकार जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करे सरकार, ट्रिपल टेस्ट कराए। पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना की सख्त जरूरत है। राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की पहल करे। जातीय जनगणना से हर व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव है तथा समेकित विकास की रूपरेखा तैयार करने, नीतियां बनाने का प्रमुख आधार भी है। जातीय आंकड़ें आरक्षण की सीमाएं तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

बैठक के मौके पर ज़िले के मनिका, हेरहंज, लातेहार नगर एवं गारू प्रखंड कमेटी को भंग कर किया गया तथा नितेश कुमार पांडे को महुआडांड़ प्रखंड प्रभारी बनाया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता नितेश कुमार पांडे, जिला प्रभारी श्रवण पासवान, जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर, सदर प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, सचिव यशवंत कुमार पासवान, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे, बालूमाथ अध्यक्ष शंकर उरांव, रुपेश उरांव, सोमनाथ पासवान, रीना देवी, सुलेखा देवी, आरती देवी, उर्मिला देवी समेत पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।