Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: पत्नी के अवैध संबंध के शक में पिता ने 14 माह की मासूम को धुर्वा डैम में फेंका, लातेहार का रहने वाला है आरोपी पिता

रांची : पत्नी के अवैध संबंध के शक में पिता ने अपनी 14 माह की मासूम बेटी को धुर्वा डैम में फेंक दिया। राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एचईसी कॉलोनी के धुर्वा सेक्टर 2 साइड फॉर में रहने वाले अमित कुमार ने अपनी ही 14 माह की मासूम बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक दिया। वह भी इसलिए कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध है और यह बच्ची उसी की संतान है।

एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव

सोमवार को धुर्वा डैम से एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है। इस संबंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एसएसपी कौशल किशोर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच शुरू हुई। जिसमें खुलासा हुआ कि पिता ने ही बच्ची को डैम में फेंक दिया था। इसके बाद एनडीआरएफ की सहायता से बच्ची का शव सोमवार को बरामद किया गया।

आरोपी पिता गिरफ्तार

एचईसी कॉलोनी के धुर्वा सेक्टर टू साइड फोर से शनिवार से 14 माह की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गयी थी। इसको लेकर आरोपी पिता ने ही जगन्नाथपुर थाने में बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की मदद से लापता बच्ची की तलाश की जा रही थी। लेकिन पुलिसिया जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची के पिता ने ही उसे धुर्वा डैम में फेंक दिया है। उसे इस बात का शक था कि वह बच्ची उसकी संतान नहीं है। इसी शक में बच्ची को शनिवार को घर के बाहर से उठाया और उसे धुर्वा डैम में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध था। यह बच्ची उसी युवक की पुत्री है। इसका उसे शक था। इस बात को लेकर पत्नी के साथ उसका अक्सर विवाद हुआ करता था। कई बार तो पत्नी के साथ उसकी मारपीट भी हुई। आरोपी ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम उसकी बेटी क्वार्टर से बाहर खेल रही थी। उस वक्त उनकी पत्नी क्वार्टर के भीतर किसी काम में व्यस्त थी। बाहर जाने के बहाने वह क्वार्टर से निकला और बच्ची को गोद में लेकर धुर्वा डैम पहुंचा। उस वक्त डैम के आसपास कोई नहीं था। चुपके से बच्ची को डैम में फेंक कर वहां से निकल गया। काफी देर बाद जब उसकी पत्नी का फोन आया कि बच्ची नहीं मिल रही है तब वह घर पहुंचा और पुलिस के साथ मिलकर बच्ची को खोजने का नाटक करता रहा।

चंदवा देवी मंडप इलाके का रहने वाला है आरोपी पिता अमित कुमार

आरोपी अमित कुमार मूल रूप से लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप इलाके का रहने वाला है। वर्तमान में धुर्वा सेक्टर टू साइड पर स्थित एक क्वार्टर में वह किराये पर पत्नी व पुत्री के साथ रहते हुए एक निजी कंपनी में काम करता है। बीते शनिवार को उसकी 14 माह की बच्ची क्वार्टर के बाहर खेल रही थी। जब शाम 4:00 बजे उसकी मां उसे देखने के लिए क्वार्टर से बाहर निकली तो उस वक्त बच्ची नहीं थी। वह आसपास में उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें