Breaking :
||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल
Friday, April 26, 2024
बरवाडीहलातेहार

बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, यूआईडी कार्ड की समस्या पर जताई नाराजगी

बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राजू ने सोमवार को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रंजीत कुमार राजू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ विभाग के द्वारा निशक्त लोगों के लिए यूआईडी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यूआईडी कार्ड बनवाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कागजात जमा किए जा रहे हैं। जबकि चिकित्सकीय जांच प्रखंड मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाकर करवाना पड़ रहा है। जिससे भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मामले को लेकर रंजीत कुमार राजू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली और सिविल सर्जन से भी बात की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के बजाय जिला मुख्यालय का चक्कर लगवाने और हो रही परेशानी से अवगत कराया।

उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि प्रखंड स्तर पर केंद्र लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का काम किया जाए, खानापूर्ति के लिए प्रखंड और जिला का चक्कर न लगवाए।

इस दौरान अजीत कुमार राजू के साथ मौके पर प्रखंड क्षेत्र के उप मुखिया काजमी अनवर, कांग्रेस पार्टी के जिला के वरिष्ठ नेता अभिषेक श्रीवास्तव ऋषि, रविंद्र कुमार पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *