Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: आधार में गड़बड़ी और निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने पर तीन ऑपरेटरों पर कार्रवाई, काली सूची में डालने की सिफ़ारिश

Palamu Latest News Today

तीन आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने को लेकर विभाग से किया गया पत्राचार

पलामू : जिले में आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली एवं आधार में अन्य तरह की गड़बड़ी कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है। इसी कड़ी में जिले में कुल 3 आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने हेतु विभाग को चिट्टी लिखा गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने यूआईडी के डीपीओ उदय प्रताप सिंह को आधार में गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध लगातार औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उप विकास आयुक्त श्री आनंद ने जिले में कार्य कर रहे सभी आधार ऑपरेटर से यूआईडीएआई द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की।

इन आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

आधार में गड़बड़ी कर रहे कुल तीन ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। इनमें उंटारी रोड के लहरबंजारी पंचायत के लिए नामित जैश कुमार मेहता व नौडीहाबाजार के शाहपुर पंचायत के लिए नामित समोज कुमार शामिल है। ये पंचायत भवन में आधार का कार्य न करके अपने निजी दुकान में आधार का काम करते थे व मनमाना रकम की वसूली करते थे।

वहीं एक अन्य पाटन के कसवाखांड़ पंचायत के लिए नामित ऑपरेटर हुसैन अंसारी को भी काली सूची में डालने हेतु विभाग को लिखा गया है। इनके विरुद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद डीपीओ के जांच में शिकायत को सही पाया गया।मालूम हो कि यूआईडीएआई की ओर से गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश है।

Palamu Latest News Today