Breaking :
||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
Wednesday, May 15, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: संकुल संसाधन केंद्र हेठपोचरा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

लातेहार : पोचरा संकुल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीआरसी चंद्रन कुमार चंद्र का विदाई एवं रंजीत कुमार पांडे का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर चंद्रन कुमार चंद्र के द्वारा किये गये कार्यों का सभी शिक्षकों ने सराहना की और बताया कि एक बेहतर सूचनातंत्र स्थापित कर उन्होंने टीम भावना के तहत कार्य किया। जिससे समय पर सही सूचनाओं का आदान-प्रदान शिक्षा विभाग और विद्यालय संचालक तक पहुंच पाया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम का संचालन अभिनव कुमार मिश्र के द्वारा किया गया, सीआरसी चंदन कुमार चंद्र के कार्यों के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामना दी।

इस अवसर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पोचरा के प्रधानाध्यापक विकास कुमार शर्मा, शिक्षक अमित कुमार, अनूप कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, मीना पंडित, रीता कुमारी, जयशंकर प्रसाद, महेश प्रसाद, अफजाल अंसारी, मदन प्रसाद प्रमोद प्रसाद, मनोज कुमार मिंज, सत्येंद्र नागेसिया, शिवशंकर तिवारी, अरविंद यादव, सुशील सिंह, नीरज प्रसाद, अभय खलखो, प्रेम प्रकाश सिंह, उषा बेक, अतु सिंह, शशिलाल सिंह, शुशील सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे।