Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई : डीसी

लातेहार : सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम त्योहार में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सके।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें।

उन्होंने अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर लें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ से अपने क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कितने व्यक्तियों पर कारवाई की गयी है इस बारे में जानकारी लिया।

उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने  का कार्य किया है उन पर कड़ी निगरानी रखें । आगे उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें।

उन्होंने जुलूस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली या कोई आपराधिक घटना घटित होने पर अविलम्ब  प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी को  इसकी सूचना दें। सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह पोस्ट किया जाता है तो अविलम्ब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारी को दें।

उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से वीडियोग्राफ़ी करने की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलुस के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रखें। आगे उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी विधि व्यवस्था संधारण से सम्बंधित कार्य पूरी तत्परता के साथ करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ों की सूची तैयार कर लें तथा उन्हें पूर्व में ही सभी आवश्यक दिशानिर्देश दे दें। उन्होंने कहा पूर्व निर्धारित रूट में ही जुलुस निकाला जाये।

उन्होंने कहा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर झूठी खबर, अफवाह पोस्ट कर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क़ानूनी कारवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, गणमान्य व्यक्तियों समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।