Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: यहां देखें बालूमाथ की चार महत्वपूर्ण खबरें

Latehar Balumath News Today

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में मां बेटा-घायल

लातेहार : शनिवार को बालूमाथ-चतरा मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के टमटम सोला पेट्रोल पंप के पास हुई बाइक दुर्घटना में मां बेटा घायल हो गये। घायलों में चतरा जिला के लावालोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णाडीह गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह की पत्नी बसंती देवी व पुत्र रूपलाल सिंह शामिल हैं।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने उनका इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटा अपने घर से चंदवा प्रखंड क्षेत्र स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इसी दौरान टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास सड़क में बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।

जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर की जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग

लातेहार : बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ बसिया मार्ग पर रेलवे ब्रिजमें बारिश के पानी का जलजमाव हो जाने के कारण लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन को जल जमाव की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा हैँ और समस्या समाधान की मांग की है।

प्रियंका कुमारी ने कहा की रेलवे संवेदक की लापरवाही के चलते आज ये जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है। जिसका परिणाम जनता को झेलना पड़ रहा है।

वहीं उपायुक्त ने इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए समाधान कराने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि बसिया मार्ग पर स्थित रेलवे ब्रिज में बारिश के पानी का जलजमाव हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का भी सामना करना पड़ता है।

लेजांग गांव में चेहल्लुम के मौके पर खेल कला का प्रर्दशन

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के रजवार पंचायत स्थित लेंजाग गांव के मेलाटाड़ में चेहल्लुम के मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व उपमुखिया इसराफिल अंसारी के सदारत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन मोनाजिर हुसैन ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन मुख्य अतिथि को पगड़ी व फूलों की माला पहनाकर व फीता काट खेलकला का प्रदर्शन का आगाज किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लेजांग गांव स्थित मेलाटाड़ में आपपास गांव के सभी धर्मावलम्बी मौजूद रहे। इस दौरान दर्जनों आखाडा द्वारा खेल का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया गया।

मौके पर झामुमो युवा नेता औरंगजेब खान, हेरहंज काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, समसुल खान नेताजी, नूर अंसारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साव, बैजनाथ यादव, ललू यादव, मोनाजिर हसन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल बनाने हाफिज सरफराज, ईदू अंसारी, महबूब अंसारी, अफजल अंसारी, जुबैर अंसारी की अहम भूमिका रही।

Latehar Balumath News Today

मारंगलोइया ग्राम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड कमेटी ने किया एक मुट्ठी चावल और मिट्टी संग्रह

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के मारंगलोइया ग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर एक मुट्ठी चावल एवं मिट्टी संग्रह किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वाटिका स्मारक बनायी जानी है। इसके अलावा गांव में मौजूद तालाबों के संरक्षण के लिए उसके किनारे पर देश और कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों का स्मारक भी बनाया जायेगा। जिस का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। यहां देशभर के पंचायत से लायी गयी मिट्टी से अमृत वाटिका बनायी जायेगी।

मौके पर बूथ अध्यक्ष कामेश्वर वर्मा, दिलीप राणा, मोहन महतो, मनमोहित राम, सुधीर कुमार, नरेश महतो, बैजनाथ राणा, विष्णु देव महतो, लखन महतो, डॉ बंगाली, प्रयाग महतो, सलीम मियां, इस्माइल मियां आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today