Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ बीएस मेमोरियल हाई स्कूल को CBSE से मान्यता मिलने पर समारोह का आयोजन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ स्थित बीएस मेमोरियल हाई स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नयी दिल्ली से मान्यता मिलने पर बुधवार को स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया।

Latehar Balumath News Today

समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि बालूमाथ वासियों को बेहतर शिक्षा के लिए शहरों कि ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बालूमाथ का पहचान काफी तेजी से बदल रहा है। अब यहां के बच्चे भी शहरों की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने बालूमाथ में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय होने पर विद्यालय के व्यवस्थापक अशोक कुमार समेत बालूमाथ वासियों को बधाई दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि बदलते समय के साथ बालूमाथ में शैक्षणिक माहौल भी काफी तेजी से बदला है। कभी संयुक्त बिहार में शिक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान पर रहने वाला बालूमाथ आज उच्च शिक्षा में आयाम स्थापित कर रहा है।

स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार ने स्कूल के अब तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालूमाथ, हेरहँज व बारियातू समेत पूरे जिले के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में मान्यता प्राप्त 6 विद्यालयों में बीएस मेमोरियल हाई स्कूल दूसरा निजी विद्यालय है, जिसे मान्यता मिली है। विद्यालय की स्थापना 1992 में हुई थी l विद्यालय में लगभग 300 छात्र व छात्राएं अध्यनरत हैं। विशेष रुप से 4 स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक लाइब्रेरी के साथ-साथ तमाम तरह की शिक्षा से जुड़ी अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध है।

कार्यक्रम को पूर्व मुखिया अरविंद भगत, प्रेम गुप्ता, रामनाथ सिंह, कमरुल आरफी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व उत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि अनीता देवी एवं विशिष्ट अतिथि शशिभूषण प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पौधे देकर किया गया।

मौके पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य, नाटक व अन्य माध्यमों से उपस्थित समूह को शिक्षा सामाजिक एकता, देशभक्ति का संदेश दिया। स्कूल की छात्रा वैष्णवी ने ‘पापा मैं तेरी मल्लिका’ रिकॉर्डिंग डांस पर समूह में बेहतरीन नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मीनाक्षी कुमारी ने ‘मेरे देशवा की माटी’ पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत की। अनेक छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन व शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा मुबशिरा प्रवीण ने किया।

कार्यक्रम में बारियातू उपप्रमुख निशा शाहदेव, हाजी मोतिउर रहमान, मो जुबेर, आमिर हयात, शैलेश सिंह, गजेंद्र चौबे, आशीष नाथ शाहदेव समेत एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक और गणमान्य उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।