लातेहार: सुग्गा बांध में डूबने से दो युवकों की मौत, मेदिनीनगर से आये थे घूमने
लातेहार : गारू प्रखंड स्थित सुग्गा बांध घूमने आये दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है की दोनों युवक मेदिनीनगर से सुग्गा बाँध घूमने आये थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों व त्वरित कारवाई दल की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया है।
मृतकों की पहचान मेदनीनगर कुंड मोहल्ला पानेरी गली निवासी आदित्य कुमार वर्मा (19 वर्ष) पिता ओम कुमार वर्मा व अमन कुमार वर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। गहरे पानी से शवों को वन कर्मी वनपाल परमजीत तिवारी एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।