Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में तनाव, स्थिति नियंत्रण में, पुलिस बल तैनात

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव में आज नारेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार हेरहंज व नवादा गांव से एक समुदाय के लोग जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान कई वाहनों पर सवार लोग नारेबाजी करते जा रहे थे।

जैसे ही वे मोहनपुर के रास्ते डीही के चोपे मुहल्ला पहुंचे नारेबाजी से आक्रोशित एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों और से कई लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। जबकि कुछ लोग मौके पर अपनी वाहन छोड़कर भाग निकले।

इधर, स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर स्थानीय लोगों से वार्ता की और समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक गांव में पुलिस बल की तैनाती है और स्थिति नियंत्रण में है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग जान बूझकर मोहल्ले में नारेबाजी कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *