Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
लातेहार

लातेहार: डायन बिसाही के आरोप में कुल्हाड़ी से काटकर एक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Latehar News Murder

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के दूगिला ग्राम में डायन बिसाही के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गयी। मृतक की पहचान शनिचर उरांव (दुगिला, लातेहार) के रूप में की गयी। हालांकि पुलिस की तत्परता से हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 फरवरी की रात दूगिला गांव में एक व्यक्ति की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कुल्हाड़ी और लाठी से मारकर कर दी गयी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चेहरे व सिर के पीछे गंभीर जख्म थे व सड़क पर खून के धब्बे थे। मृतक के पुत्र जितेंद्र उरावं के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गयी।

जांच के क्रम में पता चला कि गांव के ही सकेश उरांव पिता पिंटू उरांव से मृतक शनिचर उरांव की अक्सर लड़ाई- झगडा हुआ करता था। सकेश उरांव मृतक शनिचर उरांव के ऊपर डायन-भूत का आरोप लगाया करता था। इसको लेकर सकेश उरांव ने शनिचर उरांव की हत्या की योजना बनायी।

उन्होंने बताया कि सकेश उरांव इस योजना में अपने मित्र शनि उरांव पिता सत्यनारायण उरांव को भी शामिल कर लिया और दोनों ने मिलकर रविवार की रात शनिचर उरांव को ग्राम दुगिला में अकेला पाकर टांगी और लाठी से मारकर हत्या कर दी। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी व लाठी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि दिवाकर धोबी, पुअनि रोहित कुमार महतो व पुअनि रूपलाल प्रसाद शामिल थे।

Latehar News Murder


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *