Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
लातेहारहेरहंज

हेरहंज: पुराने चहारदीवारी को दिया जा रहा है नये चहारदीवारी का रूप

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के चिरु पंचायत के बिजरा ग्राम में पुराने कब्रिस्तान की पुरानी चहारदीवारी को नये चहारदीवारी का रूप दिया जा रहा है। कल्याण विभाग से 23,15,700 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है।

बता दें कि झारखण्ड सरकार द्वारा सरना स्थल, कब्रिस्तान, देवी मंडप स्थल आदि स्थानों पर जहां चहारदीवारी नहीं है, उन स्थानों के लिए नये चहारदीवारी का निर्माण व जहां पूर्व में चहारदीवारी है, वहां जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गई है।

जबकि बिजरा ग्राम के ग्रामीणों का कहना है कि पुराने कब्रिस्तान में पहले ही चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है। इसके बावजूद जीर्णोद्धार के स्थान पर नये चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है।

झारखंड सरकार के संचिका संख्या-05/ कब्रिस्तान घेराबंदी -01/2021-172 सूची में इस योजना का नाम घेराबंदी के नाम से दर्ज है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिचौलियों व विभाग की मिली भगत से पैसे की बंदरबांट करने के लिए इस योजना को स्वीकृत कराया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *