Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
बरवाडीहलातेहार

विधायक ने स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाकर सभी ट्रेनों को पहले की तरह ठहराव कर बढ़ा हुआ किराया वापस लेने की मांग की

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : मनिका विधानसभा के स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने धनबाद रेल मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर पूर्व की भांति बरकाकाना बरवाडीह रेल खंड में चलने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव जिला मुख्यालय लातेहार, बरवाडीह जंक्शन, छिपादोहर व केचकी स्टेशन में करने व स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाने की मांग किया है।

विधायक रामचंद्र सिंह ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार होने से पूर्व इस रेलखंड में बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस (133 47/13348), सासाराम रांची इंटरसिटी (18635/18646) एक्सप्रेस, हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस (13025/13026), वाराणसी संबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611/28612), स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस (12873/12874) इन सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह होता था तथा इन सभी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित था।

लेकिन कोविड-19 महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपरोक्त सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। अब कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण होने के उपरांत व धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर अधिक भाड़ा लेते हुए स्पेशल ट्रेन के रूप में उपरोक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

वर्तमान समय में महामारी पर पूरी तरह अंकुश है ऐसे में इस रेलखंड में चलने वाले सभी उपरोक्त ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से संचालित है। लेकिन जिला मुख्यालय लातेहार बरवाडीह, छिपादोहर व केचकी रेलवे स्टेशन में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक श्री सिंह ने अपने मांग पत्र में यह भी कहा है कि इन स्टेशन में ठहराव नहीं होने से जिले के लातेहार, बरवाडीह, मनिका, गारू व महुआडांड़ क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कृषि मजदूर व छोटे व्यवसाय बहुल क्षेत्र है। इन क्षेत्रों का आवागमन का मुख्य साधन ट्रेन ही है।

यातायात के दृष्टिकोण से इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में विधायक रामचंद्र सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों में करते हुए स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाते हुए बढ़े हुए किराए को भी वापस लेने की मांग किया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

विधायक श्री सिंह ने डीआरएम को अवगत कराते हुए यातायात का मुख्य साधन होने के कारण ट्रेनों का ठहराव अभिलंब करने वह बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग किया है।

वही डीआरएम आशीष बंसल ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को अभिलंब उचित कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें