Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

दिलशेर खान हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, लेवी के लिए हुई थी हत्या

राजीव मिश्रा / लातेहार

लातेहार: झामुमो नेता दिल शेर खान हत्याकांड मामले में पुलिस ने टीपीसी के उग्रवादी प्रताप गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार प्रताप गया गंझू दिलशेर हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था। आरोपी जिले के हेरहंज प्रखंड के जाने गांव का रहने वाला है।

मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि कोयला व्यवसाई सह झामुमो नेता दिल शेर खान हत्याकांड के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने घटना के मुख्य अभियुक्त प्रताप गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल के अलावे 359 जिंदा गोली भी बरामद की गई है। इसके अलावा हत्याकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो लेवी को लेकर यह मामला सामने आया है। परंतु इसके पीछे कुछ और भी कारण हो सकते हैं जिसकी जांच अभी पुलिस के द्वारा की जा रही है। एसपी ने कहा कि जेएमएम नेता हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी के गिरफ्तारी में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

एसपी ने बताया कि आरोपी प्रकाश की गिरफ्तारी में बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार इंस्पेक्टर शशी रंजन, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, मुकेश कुमार चौधरी, कुबेर साहू ,नितिन कुमार, रवि कुमार, प्रेम कुमार निषाद ,कृष्णा गोडसोरा समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है।