Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड के पारा शिक्षकों को जुलाई से मिलेंगे कई लाभ, मूल्यांकन परीक्षा 31 तक

रांची : सहायक अध्यापक के मानदेय वृद्धि के लिए मूल्यांकन परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। परीक्षा से 20 दिन पहले विज्ञापन जारी किया जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बुधवार को झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 5 तक के पारा शिक्षकों के लिए 200 अंक और कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए 250 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा पाठ्यक्रम राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।

इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव राजेश शर्मा से मुलाकात कर प्रदेश के पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सचिव ने कहा कि राज्य में सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियम पूरी तरह लागू कर दिया गया है। पारा शिक्षकों को पूर्ण रूप से अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश दिया जाना है। उन्होंने अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के समान सुविधाएं देने के संबंध में कहा कि सरकार इस विषय पर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही निर्णय लेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पारा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का लाभ जुलाई माह से उपलब्ध होगा। पारा शिक्षक कल्याण कोष को लेकर अगले सप्ताह बैठक होगी। जल्द ही बायोमेट्रिक मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं प्रधान सचिव सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सीटेट को जेटेट के समान लाभ दिया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने आकलन परीक्षा 100 अंको की लेने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी और प्रमुख सचिव सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सीटेट को जेटेट के समान लाभ दिया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने 100 अंक की मूल्यांकन परीक्षा लेने की मांग की।