Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
बरवाडीहलातेहार

लातेहार: बरवाडीह में अवैध रूप से रखे दस हजार CFT बालू व चिप्स जब्त, प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर डीएमओ आनंद कुमार ने अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

सोमवार की देर शाम बरवाडीह पहुंचे डीएमओ आनंद कुमार ने थाना क्षेत्र के पोखरीकला में तौकीर मियां की जमीन पर रखी अवैध रूप से जमा बालू व शांति निकेतन स्कूल के पास जारी चालान से अधिक रखे चिप्स व बालू व अवैध रूप से जमा कर रहे जियाउल अंसारी को जब्त कर लिया। उसके पास से चिप्स रखने वाली जय मां काली कंस्ट्रक्शन के मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जिला खनन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह के पोखरीकला में नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह व पुअनि राहुल कुमार मेहता ने पुलिस बल के जवानों के साथ टीम गठित कर मौके पर जांच व छापेमारी की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जांच के दौरान तौकीर मियां की जमीन पर दस हजार सीएफटी भंडारित बालू मिली, ग्रामीणों से पूछताछ में बताया गया कि पोखरीकला निवासी जियाउल अंसारी ने नदी से खनन कर बालू का भंडारण किया है और ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। जिसके बाद जमा बालू को जब्त कर बालू रखने वाले जियाउल मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि बरवाडीह आने के क्रम में शांतिनिकेतन स्कूल के पास रखे चिप्स रखे मिले थे. जिसके बाद टीम ने चिप्स से जुड़ी जानकारी ली, जिसमें रोहित कुमार की ओर से जारी दो ई-चालान दिखाया गया। जिसे जेएमएस पोर्टल पर चेक किया गया जिसमें पाया गया कि चालान संख्या F92101004/67 450 सीएफटी और चालान संख्या F92101004/68 450 सीएफटी जय मां काली कंटकसन चैनपुर पलामू को जारी किया गया है, जो वैध है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बचे हुए चिप्स को अवैध रूप से रखा गया है। इसे जब्त कर अवैध चिप्स भंडारण में शामिल दोषियों के खिलाफ बरवाडीह थाने में मामला संख्या 69/2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डीएमओ आनंद कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।