Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अब झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली

हेमंत सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया है। बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक शुभंकर झा के मुताबिक, इसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है। इस माह जुलाई माह का बिल प्राप्त करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली का लाभ निःशुल्क प्राप्त हो रहा है। राज्य मंत्रिपरिषद ने इस आशय की मंजूरी दे दी है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी के तहत बिजली वितरण निगम ने बिलिंग शुरू कर दी है। इसके बाद 400 यूनिट तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा। 400 यूनिट से अधिक की खपत पर न तो बिजली मुफ्त मिलेगी और न ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिलेगा।

बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक शुभंकर झा के मुताबिक ऐसे उपभोक्ता जो 100 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें बिजली का बिल नहीं देना होगा। वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत के लिए उपभोक्ता को 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया कि झारखंड में 100 यूनिट बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 32 लाख है। इनमें से करीब 27 लाख बिजली उपभोक्ता गांवों से हैं। अब उन्हें बिजली का बिल नहीं देना होगा।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि झारखंड में झामुमो की सरकार बनने के बाद 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। सरकार के ढाई साल पूरे होते ही इस वादे को धरातल पर उतारकर हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा करते हुए गरीबों को बड़ी राहत दी है। इस पहल से गांवों और शहरों में रहने वाले गरीबों को काफी फायदा होगा। इस सुविधा के एवज में सरकार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को करीब तीस करोड़ रुपये का अनुदान देगी।

वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार शहरी बिजली उपभोक्ताओं को करीब 6.5 करोड़ रुपये और ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को करीब 38 करोड़ रुपये हर महीने अनुदान देती है। 100 यूनिट बिजली मुफ्त कर हेमंत सोरेन सरकार को शहर में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए करीब 16 करोड़ और गांवों में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए करीब 60 करोड़ रुपये खर्च करने होंग। यानी तीस करोड़ का अतिरिक्त खर्च वहन करना है।