Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार, हथियार व गोलियां बरामद

गोपी कुमार सिंह/रूपेश कुमार अग्रवाल

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार सदर थाना पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजू यादव उर्फ राजू (चेतर, चंदवा) को निंदिर जंगल से धर दबोचा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बरामद हथियार

गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस ने एक 303 बोल्ट एक्शन राइफल, 303 का 84 राउंड जिंदा गोली, दो कीपैड मोबाइल और 3 सिम कार्ड भी बरामद किया है। इसके पास से बरामद रायफल पुलिस से लूटी गयी थी।

लेवी की राशि लेने आया था राजू यादव

प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि निंदर स्थित पतराटोली के जंगली इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों की मदद से अवैध लेवी का पैसा लेने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुँचा हुआ है। इस सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

उन्होंने बताया कि गठित टीम के पतराटोली के जंगली इलाके में पहुंचने पर एक व्यक्ति को कंबल ओढ़े हुए संदेहास्पद स्थिति में देखा, जो पुलिस बल को देखते ही भागने लगा। जिसके बाद पुलिस बल ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ के बाद गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजू यादव के रूप में हुई। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पुलिस के साथ हुई कई मुठभेड़ में भी शामिल रहा है। इस पर लातेहार व लोहरदगा के विभिन्न थानों में कुल 9 मामले दर्ज हैं। जिसे लेकर पुलिस को राजू यादव की लंबे समय से तलाश थी।

छापामारी दल

इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह, रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, धर्मेंद कुमार महतो समेत सदर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें