Breaking :
||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश
Friday, April 26, 2024
झारखंडरांची

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा कल से शुरू

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा कल 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री गढ़वा से इसकी शुरूआत करेंगे. जोहार यात्रा के जरिए हेमंत सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बतायेगी. इस यात्रा को लेकर दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनता से रू-ब-रू होंगे. वहीं, स्थानीय जिला प्रसाशनिक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिससे जनता को लाभ मिल सके.

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और लेकर देवघर में खतियानी जोहार यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के इस जिला चर्चा है की होगी. मुख्यमंत्री जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार में शामिल घटक दल के नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

इधर, जोहार यात्रा के तहत 18 जोहार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला प्रसाशनिक स्तर पर तैयारी है. शुरू कर झामुमो की जिला इकाई भी अपने समीक्षा स्तर से तैयारी कर रहा है.
पहले दिन मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

हर प्रमंडल के दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री जिले में कार्यकर्ताओं के साथ आम बैठक करेंगे. आम बैठक में वे गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बातों को सुनेंगे। कार्यकर्ताओं के बीच कोई नाराजगी होगी, तो मुख्यमंत्री उसे दूर करेंगे. दूसरे दिन मुख्यमंत्री दूसरे जिले पहुंचेंगे, जहां वे रिव्यू मीटिंग करेंगे. इसमें दोनों जिलों और प्रमंडल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उसी दिन वे दूसरे जिले में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा करेंगे.
खतियानी जोहार यात्रा के दौरान हर जिले में संयुक्त रूप से रैलियां निकाली जाएंगी। इसमें यूपीए के सभी नेता शामिल रहेंगे. रैलियों के जरिए मुख्यमंत्री और यूपीए नेता घोषणापत्र में किए वादों को भी जनता को बताएंगे, जो इस प्रकार हैं.

पुरानी पेंशन योजना बहाली का काम.
ओबीसी वर्ग सहित अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के आरक्षण का दायरा बढ़ाना.
किसानों के लिए ऋण माफी और फसल राहत योजना.
पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए मानदेय और नियमावली.
1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति.
सरना धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पास कर केंद्र को भेजना आदि शामिल हैं.

हेमंत सोरेन पहले चरण में इन जिलों में जाएंगे

08 दिसंबर-गढ़वा
09 दिसंबर-पलामू
12 दिसंबर-गुमला
13 दिसंबर-लोहरदगा
15 दिसंबर-गोड्डा
16 दिसंबर-देवघर