Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: विशाल भंडारे के साथ शिव शनि देव मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव संपन्न, हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर लिया आशीर्वाद

भंडारे का उद्घटान करते हुए विधायक ने कहा सच्चे हृदय में ही भगवान का वास

लातेहार : जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित शिव शनि देव मंदिर के तीसरा वार्षिकोत्सव शनिवार को अभिषेक पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। वार्षिकोत्सव को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शनिवार को सबसे पहले शनि देव भगवान का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात विधि विधान से पूजा एवं आरती की गयी। इसके पश्चात भंडारा आयोजित किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भंडारे की शुरुआत लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्वलित कर किया‌। भंडारे की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चे हृदय में ही भगवान वास करते हैं, शनि देव की महिमा अपरंपार है, यह न्याय प्रिय देवता हैं। उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर जीवन को सुखमय बनाने की बात कही।

शिव शनि देव मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने कहा कि भगवान शनिदेव की कृपा से ही तृतीय वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। उन्होंने वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर नगर वासियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि भक्तों के कारण ही शिव शनिदेव महाराज जी का मंदिर निर्माण किया गया था और इनके सहयोग से ही तृतीय वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो गय। इसके लिए भक्तों को तहे दिल से शुभकामना देता हूं।

मौके एसडीपीओ संतोष मिश्रा, प्रमोद सिंह, सपत्नीक यजमान ज्योति अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, मुरली अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, राजेश अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विजय प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रसाद ग्रहण करने को लेकर लगा भक्तों का तांता

शिव शनिदेव मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। भंडारे में हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।