Breaking :
||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: विशाल भंडारे के साथ शिव शनि देव मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव संपन्न, हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर लिया आशीर्वाद

भंडारे का उद्घटान करते हुए विधायक ने कहा सच्चे हृदय में ही भगवान का वास

लातेहार : जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित शिव शनि देव मंदिर के तीसरा वार्षिकोत्सव शनिवार को अभिषेक पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। वार्षिकोत्सव को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शनिवार को सबसे पहले शनि देव भगवान का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात विधि विधान से पूजा एवं आरती की गयी। इसके पश्चात भंडारा आयोजित किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भंडारे की शुरुआत लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्वलित कर किया‌। भंडारे की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चे हृदय में ही भगवान वास करते हैं, शनि देव की महिमा अपरंपार है, यह न्याय प्रिय देवता हैं। उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर जीवन को सुखमय बनाने की बात कही।

शिव शनि देव मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने कहा कि भगवान शनिदेव की कृपा से ही तृतीय वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। उन्होंने वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर नगर वासियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि भक्तों के कारण ही शिव शनिदेव महाराज जी का मंदिर निर्माण किया गया था और इनके सहयोग से ही तृतीय वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो गय। इसके लिए भक्तों को तहे दिल से शुभकामना देता हूं।

मौके एसडीपीओ संतोष मिश्रा, प्रमोद सिंह, सपत्नीक यजमान ज्योति अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, मुरली अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, राजेश अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विजय प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रसाद ग्रहण करने को लेकर लगा भक्तों का तांता

शिव शनिदेव मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। भंडारे में हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।