Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

धूमधाम से मना सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे, कमांडेंट जोशी ने कहा- सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला मुख्यलय के रेलवे स्टेशन स्थित डालडा फैक्ट्री में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जांबाज सिपाहियों के बलिदान को याद किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी, अभिनव आनंद सेकेंड इन कमांडेंट, रंधीर कुमार झा सेकेंड इन कमांडेंट, संदीप शर्मा डिप्टी कमांडेंट, शाहीद मासूम डिप्टी कमांडेट सहित अन्य जवानों को सम्मानित भी किया गया।

सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास : केडी जोशी

इस मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब देश को जरूरत हुई है, सीआरपीएफ कर्मियों ने आगे बढ़कर देश की सुरक्षा-व्यवस्था और शांति को लेकर अपना बलिदान दिया है। भारत के दुश्मनों के साथ जब भी युद्ध हुआ है, सीआरपीएफ ने बहादुरी के साथ देश के दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं। आज सीआरपीएफ 214 बटालियन अपना रेजिंग डे मना रहा है। इस अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों ने अपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उन शहीदों के बलिदान को आज याद करने का दिन है।

विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

लातेहार जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित डालडा फैक्ट्री में रेजिंग डे के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें जवानों के साथ पदाधिकारियों ने भी अपना जौहर दिखाया। इसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

लातेहार 214 बटालियन रेजिंग डे