Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

विकास तीर्थ कार्यक्रम में भाजपाइयों ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां कहा- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर

लातेहार : भारतीय जनता पार्टी जिला लातेहार के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत महिला डिग्री कॉलेज में जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी के 9 साल के कार्यकाल में लातेहार विधानसभा में अनेकों कार्य किये गये हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार प्रखंड के ग्राम पतरातू में एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण, ग्राम बिशुनपुर में महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण,ग्राम राजहर में एएनएम प्रशिक्षण महाविद्यालय का निर्माण, ग्राम गोवा में डिग्री कॉलेज, लातेहार नगर में विशाल पानी टंकी का निर्माण कर जल संकट से निजात दिलाना, सांसद सुनील सिंह के प्रयास से जिले में दो दो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, प्रदेश में भाजपा की रघुवर सरकार के सहयोग से लातेहार भाया डीही मुरूप नवादा हेरहंज तक सड़क एवं पुल निर्माण, उदयपुरा से बालूमाथ प्रखंड को जोड़कर लातेहार से बालूमाथ की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम किया गया एवं सिकनी से रिचूघूटा तक पथ एवं पुल निर्माण जैसे अनेकों कार्य किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों की सेवा वंचितों का सम्मान, सुनिश्चित हो रहा किसानों का कल्याण, नारी शक्ति ताकतवर हो रही है, भारत की अमृत पीढ़ी हो रही है सशक्त, मध्यम वर्ग का जीवन हुआ आसान, सभी के लिए सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवा, राष्ट्र प्रथम विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति, टेक्नोलॉजी से भारत को नई शक्ति, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जन-जन में जागरण, संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पत्रकार कौशल किशोर पांडेय का असमय दुर्घटना में मृत्यु एवं उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी।

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश पाठक, जिला उपाध्यक्ष उषा देवी, महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक पंकज सिंह, नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री पिंटू रजक, जिला कार्यसमिति सदस्य आनंद सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, बबन मांझी, राजकुमार दास, अमर विश्वकर्मा, अजय सिंह, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, धीरेंद्र शुक्ला, संतोष पांडे, राजू प्रसाद समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।