Breaking :
||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

साले ने की थी भवनाथपुर प्रखंड समन्वयक सिराज की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पलामू : गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने भवनाथपुर प्रखंड में पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। सिराज की हत्या उसके साले टीपू सुल्तान और इमरान अंसारी ने की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने दी।

उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी में भवनाथपुर प्रखंड के पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश मिलने के बाद मामले के उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि सिराज अहमद ने शादी के दो दिन बाद ही अपनी पत्नी को छोड़ दिया था, जिसके बाद से दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा था।

मौका देखकर सिराज के साला टीपू सुल्तान और इमरान अंसारी ने 14 जुलाई को भवनाथपुर से लौटने के दौरान तुलसीदामर घाटी में सिराज की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गठित टीम ने छापेमारी कर 21 जुलाई को मामले में नामित आरोपी टीपू सुल्तान और इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Garhwa Bhawnathpur Crime News