Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में बच्चों की पिटायी मामले में शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में संचालित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कतार में खड़ा कर एक साथ 50 बच्चों की पिटायी करने के मामले पर बाल कल्याण समिति पलामू (सीडब्लूसी) ने संज्ञान लिया है। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी है। बाल संरक्षण प्राधिकारी प्रकाश कुमार ने जानकारी दी की शिक्षा विभाग एवं पुलिस से घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गयी है।

आपको बता दें कि सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर लहलहे में कलश यात्रा निकाली गयी थी। इसमें सैकड़ो ग्रामीणों के साथ गांव के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे। कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं गये थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंगलवार को बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को एक साथ कतार में खड़ा कर उनकी छड़ी से पिटायी कर दी थी। मंगलवार की देर शाम इस संबंध में बच्चों के द्वारा अपने अभिभावकों को जानकारी दी गयी थी। इसके बाद अभिभावक बच्चों को लेकर सतबरवा थाना पहुंचे थे और मामले में शिकायत की थी। इस संबंध में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने की भी बात सामने आयी है।

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि यह निजी स्कूल का मामला है। उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है।

वही सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को थाना बुलाया गया है। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।