Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में बच्चों की पिटायी मामले में शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में संचालित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कतार में खड़ा कर एक साथ 50 बच्चों की पिटायी करने के मामले पर बाल कल्याण समिति पलामू (सीडब्लूसी) ने संज्ञान लिया है। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी है। बाल संरक्षण प्राधिकारी प्रकाश कुमार ने जानकारी दी की शिक्षा विभाग एवं पुलिस से घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गयी है।

आपको बता दें कि सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर लहलहे में कलश यात्रा निकाली गयी थी। इसमें सैकड़ो ग्रामीणों के साथ गांव के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे। कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं गये थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंगलवार को बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को एक साथ कतार में खड़ा कर उनकी छड़ी से पिटायी कर दी थी। मंगलवार की देर शाम इस संबंध में बच्चों के द्वारा अपने अभिभावकों को जानकारी दी गयी थी। इसके बाद अभिभावक बच्चों को लेकर सतबरवा थाना पहुंचे थे और मामले में शिकायत की थी। इस संबंध में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने की भी बात सामने आयी है।

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि यह निजी स्कूल का मामला है। उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है।

वही सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को थाना बुलाया गया है। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।