Breaking :
||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय
Saturday, September 30, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में बच्चों की पिटायी मामले में शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में संचालित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कतार में खड़ा कर एक साथ 50 बच्चों की पिटायी करने के मामले पर बाल कल्याण समिति पलामू (सीडब्लूसी) ने संज्ञान लिया है। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी है। बाल संरक्षण प्राधिकारी प्रकाश कुमार ने जानकारी दी की शिक्षा विभाग एवं पुलिस से घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गयी है।

आपको बता दें कि सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर लहलहे में कलश यात्रा निकाली गयी थी। इसमें सैकड़ो ग्रामीणों के साथ गांव के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे। कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं गये थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंगलवार को बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को एक साथ कतार में खड़ा कर उनकी छड़ी से पिटायी कर दी थी। मंगलवार की देर शाम इस संबंध में बच्चों के द्वारा अपने अभिभावकों को जानकारी दी गयी थी। इसके बाद अभिभावक बच्चों को लेकर सतबरवा थाना पहुंचे थे और मामले में शिकायत की थी। इस संबंध में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने की भी बात सामने आयी है।

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि यह निजी स्कूल का मामला है। उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है।

वही सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को थाना बुलाया गया है। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।