Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: बेतला पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित सहायक पुलिसकर्मी का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि

लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के नावाडीह निवासी झारखंड सहायक पुलिसकर्मी तारकेश्वर प्रजापति (27) पिता रामदीप प्रजापति की अचानक सीने में दर्द के कारण मौत हो गयी। मृतक तारकेश्वर बरवाडीह प्रखंड के बेतला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित था।

Latehar Barwadih News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में मृतक के पिता तारकेश्वर ने बताया कि उनका पुत्र बरवाडीह के बेतला पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित था। रविवार को बैंक बंद था, जिसके चलते वह घर आ गया था। दिन भर उसकी तबीयत ठीक रही, रात को खाना खाकर सोया, सोने के एक घंटे बाद अचानक सीने में दर्द होने लगा और फिर बेहोश हो गया। हालांकि उसे तुरंत तुम्बागाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी रिंकी देवी एवं दो वर्षीय पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।

छिपादोहर थाना परिसर में दी गयी श्रद्धांजलि

छिपादोहर थाना परिसर में मृत सहायक आरक्षी तारकेश्वर प्रजापति के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर इंस्पेक्टर अनिल उराँव, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम, पुअनि काशी महली के अलावे छिपादोहर थाना के सभी पुलिस बल, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य और सहायक सिपाही के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी और चुंगरू पंचायत के मुखिया बलदेव परहिया उपस्थित थे।

इस बीच, जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आगे भी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।

Latehar Barwadih News Today