Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ से अपहृत किशोरी का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं, विरोध में दूसरे दिन भी सड़क जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ में शनिवार की दोपहर ट्यूशन पढ़ने जा रही अपहृत 14 वर्षीया किशोरी का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। 30 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिससे परिजन और स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज दिख रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीण घटना के विरोध में बालूमाथ-चतरा-रांची एनएच 22 मुख्य सड़क को दो दिनों में अलग-अलग समय पर चार बार जाम कर कर चुके हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शनिवार को तीन बार सड़क जाम किया गया और आज रविवार को दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक सड़क जाम रही। सड़क जाम के कारण बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में करीब तीन किलोमीटर तक यात्री व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। दो दिनों के अंदर चार बार सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम के कारण लंबी और छोटी दूरी की बसें जाम में फंसी रहीं और यात्री भटकते नजर आये।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: बालूमाथ में ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़की का अपहरण, विरोध में सड़क जाम

इधर, अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीपीओ दिलू लोहरा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। गठित टीम अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए हर संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस का मानना है कि जल्द ही अपहृत लड़की को बरामद कर लिया जायेगा और इस घटना में शामिल सभी लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस बीच प्रशासन संदेह के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।

यहां उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय लड़की आदर्श नगर मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से निकल रही थी, तभी बीच सड़क से अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था।

Balumath girl kidnapping news