Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
नेतरहाटपलामू प्रमंडललातेहार

नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय

दोना-पत्तल, थैला आदि को बढ़ावा देने का फैसला

लातेहार : पर्यटक सूचना केंद्र, नेतरहाट में पर्यटन निदेशक अंजलि यादव की अध्यक्षता में नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव मोइनुद्दीन खान ने नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की संरचना, कार्य, अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण का उद्देश्य नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का विकास, संरक्षण, साफ-सफाई और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बैठक में प्राधिकरण के वित्तीय प्रबंधन, बजट, लेखा, ऑडिट आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नेतरहाट के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं ठोस कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी।

उपायुक्त हिमांशु मोहन ने बताया कि सफाई कार्य के लिए 20 सफाई कर्मी एवं 2 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। कचरा संग्रहण के लिए भूमि चिन्हित कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है। सभी पर्यटन स्थलों पर कूड़ेदान रखे जायेंगे। नेतरहाट में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। नेतरहाट में दोना-पत्तल, थैला आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा।

इसके बाद पर्यटन निदेशक ने नेतरहाट महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर कोयल व्यू प्वाइंट और लेक व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया।

बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, वन प्रमंडल पदाधिकारी लोहरदगा अरविन्द कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, अंचल अधिकारी महुआडांड़ संतोष बैठा, नोडल पदाधिकारी पर्यटन लातेहार संतोष भगत उपस्थित थे।

Latehar Netarhat Latest News